क्‍या ट्रंप के टैरिफ से भारत को मिलेगी राहत, पुतिन से मुलाकात के बाद अमेरिका के राष्‍ट्रपति ने किया बड़ा इशारा

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्‍लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद दावा किया कि रूस ने अपने तेल ग्राहकों में से एक भारत को खो दिया है. वहीं उन्‍होंने इसके साथ ही एक राहत का संकेत भी दिया कि वह रूस से कच्‍चा तेल खरीदने वाले देशों पर अतिरिक्‍त टैरिफ का अपना फैसला वापस ले सकते हैं. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सात अगस्‍त से भारत पर अमेरिका का 25 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लागू हो चुका है और 27 अगस्‍त से 25 फीसदी अतिरिक्‍त टैरिफ लागू हो जाएगा. भारत ने हालांकि अभी तक इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की है जिससे यह जानकारी मिले कि रूस से तेल खरीद बंद हो चुका है. पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने फॉक्‍स न्‍यूज के सीन हैनिटी को एक इंटरव्‍यू दिया जिसमें उन्‍होंने कहा, ‘आज जो कुछ हुआ, उसकी वजह से मुझे लगता है कि मुझे इस (टैरिफ) के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है.’ ट्रंप ने आगे कहा, ‘अब, मुझे शायद दो या तीन हफ्ते बाद इस बारे में सोचना पड़ेगा, लेकिन अभी हमें इस बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. मुझे लगता है, आप जानते हैं, बैठक बहुत अच्छी रही.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here