जेलेंस्‍की के सामने ट्रंप रखेंगे पुतिन की शर्तें! व्‍हाइट हाउस में बनेगा यूक्रेन युद्ध रोकने का ‘मास्‍टरप्‍लान’

अब से कुछ देर बाद व्‍हाइट हाउस में अमेरिकी राष्‍ट्रपति और यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की की मुलाकात होने वाली है. अलास्‍का में रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन के साथ मुलाकात करने के बाद अब ट्रंप, जेलेंस्‍की से मिलने वाले हैं. पुतिन ने युक्रेन में जंग को रोकने के लिए एक शर्त रखी थी और माना जा रहा है कि वही शर्तें ट्रंप, जेलेंस्‍की के सामने रख सकते हैं. खबरों के ट्रंप, जेलेंस्‍की से क्रीमिया को छोड़ने और नाटो को ज्‍वॉइन न करने का प्रस्‍ताव कर सकते हैं. ये दोनों वही शर्तें हैं जिस पर पुतिन ने युद्ध को खत्‍म करने की रजामंदी जाहिर की है.क्रीमिया वह हिस्‍सा है जिस पर रूस ने 2014 में कब्‍जा किया था. वहीं पुतिन ने हमेशा से यूक्रेन के नाटो में शामिल होने का विरोध किया है. नाटो में शामिल होने का एजेंडा जेलेंस्‍की ने तब से ठाना है जब से उन्‍होंने यूक्रेन की सत्ता संभाली है. सोमवार को ट्रंप ने जेलेंस्‍की से मुलाकात से पहले जोर देकर इस बात को कहा कि अगर उनके यूक्रेनी समकक्ष चाहें तो युद्ध खत्‍म हो सकता है. ट्रंप ने इस दौरान साल 2014 का जिक्र किया जब बराक ओबामा व्‍हाइट हाउस में थे और रूस ने क्रीमिया पर कब्‍जा कर लिया था. ट्रंप ने यूक्रेन को नाटो में शामिल करने की संभावना को भी खारिज कर दिया है जिसका रूस विरोध करता रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here