तब मैं डर गई थी… हमले पर दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने क्यों सुनाई ‘पापा वाली कहानी’, जानिए

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को तब हमला किया गया, जब वो अपने आवास पर जन सुनवाई कर रही थी. सीएम पर हमले का आरोपी उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया. सीएम पर हमले से बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव कर दिया गया है. अब उनके आवास और जनसेवा सदन दोनों स्थानों पर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ (CRPF) की भी तैनाती कर दी गई है. हमले के बाद दिल्ली CM की सुरक्षा को Z से Z प्लस कैटेगरी में कर दिया गया था. इस बीच अब दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने एक दूसरा पोस्ट कर लिखा, “बाधाएं आती हैं आएं… आग लगाकर जलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा.” इसके साथ-साथ दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब दिल्ली की हर विधानसभा में जन सुनवाई होगी.गुरुवार को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार को एक दूसरा सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा, मैं जब कॉलेज में थी, तब पापा ने मुझे कार चलाने के लिए दी. एक दिन बड़ा एक्सीडेंट हो गया. मैं डर गई और मुझे दुबारा कार को हाथ लगाने से डर लगने लगा. तब पापा ने कहा कि जीवन में दुर्घटनाएँ होती रहती हैं, डरकर रुकना नहीं है. आप रास्ते पर चलना नहीं छोड़ सकती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here