बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रजा मुराद हाल ही में एक झूठी खबर की चपेट में आ गए, जिसमें सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह फैल रही थी. इस अफवाह के बाद फिल्म अभिनेता को मानसिक तौर पर काफी परेशानी हुई और उन्होंने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है. सोशल प्लेटफॉर्म्स पर अचानक यह खबर वायरल हुई कि रजा मुराद अब हमारे बीच नहीं रहे. कई लोगों ने पोस्ट और मैसेज के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी. कुछ ने तो उनकी मृत्यु की तिथियां साझा कीं और कई लोग फोन करके भी उन्हें इस बारे में पूछ बैठे. अफवाहें इतनी तेजी से फैलीं कि रजा को लगातार यह बताना पड़ा कि वे जिंदा हैं.अभिनेता ने इस स्थिति को थका देने वाला और दुखद बताया. उन्होंने कहा कि बार-बार अपनी जिंदगी की पुष्टि करना उनके लिए मुश्किल भरा रहा और इससे उनके मन पर दबाव बढ़ गया. रजा ने बताया कि बार-बार के संदेशों और कॉल्स के चलते उन्हें गले में सूखापन और होंठों में ड्राईनेस जैसी तकलीफ महसूस हुई. उन्होंने इस तरह की झूठी खबर फैलाने वालों की निंदा भी की.