बिहार में सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा का चुनाव होना है. सभी राजनीतिक दलें और प्रशासन इस चुनाव की तैयारी में जुटी हैं. इस बीच बिहार और केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी अपने अध्यक्ष चुनाव की तैयारियों में भी जुटी है. अब बीजेपी के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले BJP को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद पार्टी इस काम में जुटेगी. सूत्रों के अनुसार इनमें बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री और आरएसएस बीजेपी से जुड़े और संवैधानिक पदों पर रह चुके नेताओं से बातचीत की गई है. ऐसे 88 वरिष्ठ नेताओं से व्यक्तिगत मुलाकात कर बीजेपी के नए अध्यक्ष के बारे में उनसे सुझाव लिया गया है.कहा जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी नए अध्यक्ष की अगुवाई में उतर सकती है. अभी जेपी नड्डा बीजेपी के अध्यक्ष हैं. जनवरी, 2020 में चुने गए नड्डा का तीन वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से उन्हें विस्तार मिलता रहा है. पहले उन्हें 2024 के लोकसभा चुनावों के कारण और फिर संगठनात्मक कवायद के कारण विस्तार दिया गया.