धराली के बाद अब थराली में आसमान से बरसी आफत, बादल फटने से मची भारी तबाही, दो लोग लापता

बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार आधी रात को चमोली जिले के थराली गांव में बादल फटने से काफी तबाही हुई है. शुक्रवार रात लगभग एक बजे थराली में भारी बारिश के दौरान बादल फटा गया. जिससे पानी का तेज बहाव आया, जो अपने साथ खूब मलबा लेकर आया. अधिकारियों ने बताया कि रातभर हुई तेज बारिश के कारण टूनरी गधेरे में बाढ़ आ गई और मलबा पिंडर नदी में मिलने से पहले तहसील परिसर तथा आसपास के घरों में घुस गया. इस आपदा के बाद से दो लोग लापता है. पुलिस और प्रशासन की और से राहत और बचाव कार्यों किया जा रहा है. SDRF की टीम गौचर से घटनास्थल के लिए रवाना हुई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस आपदा को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं और वह स्वयं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here