इंग्लैंड की राजधानी लंदन में एक भारतीय रेस्टोरेंट में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. हमले में कम से कम पांच लोग घायल हो गए हैं. हमला भी उस समय किया गया जब रेस्टोरेंट लोगों से भरा हुआ था. डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर मार्क रोजर ने कहा कि शुक्रवार की शाम गैंट्स हिल में वुडफोर्ड एवेन्यू पर स्थित ‘इंडियन अरोमा’ नाम के रेस्टोरेंग में आग लगाने के आरोप में 15 साल के एक किशोर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया हैघटना रात 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) की है जब रेस्टोरेंट खाने वालों से खचाखच भरा हुआ था. रेस्टोरेंट के अंदर के सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश लोग अंदर आते और फर्श पर पेट्रोल जैसा कोई लिक्विड फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. जल्द ही, आग की लपटों ने कमरे को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भोजन करने वालों और स्टाफ सदस्यों के बीच अफरा-तफरी मच गई और वे भागने की कोशिश करने लगे.