उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद आजकल बीजेपी से नाराज लग रहे हैं. अपने गृह जनपद गोरखपुर में उन्होंने दोटूक कह दिया कि अगर बीजेपी को लगता है कि निषाद पार्टी से उन्हें फायदा नहीं है तो गठबंधन तोड़ ले. अगर भरोसा है तो गठबंधन निभाइए, नहीं है तो साफ कह दीजिए, हम तैयार हैं. जीत अकेले की नहीं, सबकी हैः निषाद खुद को निषादों का पॉलिटिकल गॉडफादर बताने वाले डॉ संजय निषाद ने मंगलवार को गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो अपनी ही सहयोगी बीजेपी पर हमलावर दिखाई दिए. डॉ संजय निषाद ने खुद को निषादों का नेता बताते हुए दावा किया कि उनकी वजह से निषाद समाज बीजेपी को वोट कर रहा है. इसके बाद भी बीजेपी को लगता है कि उनके बीजेपी के साथ होने से उसे फायदा नहीं हो रहा तो वो गठबंधन तोड़ने को तैयार हैं. वो यहीं नहीं रुके, उन्होंने ये भी कह दिया कि सहयोगियों की ताकत को कम मत आंकिए, जीत अकेले की नहीं, सबकी साझी