जम्मू कश्मीर में बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. यहां एलओसी पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए इन दोनों आतंकियों को ठिकाने लगाया. सेना की तरफ से ये जानकारी दी गई है. पहलगाम हमले के बाद से ही सेना की तरफ से लगातार पैनी निगरानी रखी जा रही है, साथ ही आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. सेना की चिनार कोर ने इस घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने को लेकर एक पोस्ट में बताया, ‘जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया, जिसमें दो घुसपैठियों को मार गिराया गया.’