शेयर बाजार में गिरावट पर लगा ब्रेक, ट्रंप टैरिफ टेंशन के बीच सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी

भारत का शेयर बाजार पिछले दो दिनों की गिरावट के बाद आज मजबूती के साथ खुला है. शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. यह तेजी ऐसे समय आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रोडक्ट्स पर डबल टैरिफ लगाकर बाजार को बड़ा झटका दिया है.सुबह 9:16 बजे बीएसई सेंसेक्स 157 अंक (0.20%) चढ़कर 80,237 पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 45 अंक (0.18%) की बढ़त के साथ 24,546 पर ट्रेड कर रहा था. आज शुरुआती कारोबार में सभी अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी हल्की तेजी देखने को मिली. अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन एनर्जी ,अदाणी पावर और अदाणी टोटल गैस जैसे शेयर हरे निशान में रहे.दो दिन में 9.69 लाख करोड़ का नुकसानइससे पहले मंगलवार और गुरुवार को बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली थी. बुधवार को गणेश चतुर्थी की वजह से बाजार बंद रहे थे. गुरुवार को शेयर बाजारों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 706 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी में 211 अंकों की गिरावट रही. वहीं, मंगलवार को सेंसेक्स 849.37 अंक गिरकर 80,786.54 पर और निफ्टी 255.70 अंक गिरकर 24,712.05 अंक पर बंद हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here