प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विदेशी घुसपैठियों को भारत क लिए खतरा बता रहे हैं, इसी बीच चुनाव आयोग ने बड़ी जानकारी दी है. चुनाव आयोग ने बताया है कि बिहार में SIR यानी वोटर लिस्ट रिवीजन की प्रक्रिया के दौरान तीन लाख विदेशी नागरिकों की पहचान हुई है. दस्तावेजों की जांच के दौरान यह बात सामने आई, जिसके बाद इन लोगों को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. बताया जा रहा है कि ये विदेशी नागरिक बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और अफगानिस्तान से हैं. आयोग की तरफ से बताया गया है कि एक अगस्त से एक सितंबर तक चले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस के दौरान इन विदेशी लोगों की पहचान हुई है. आयोग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि, बिहार के कुछ जिलों में यह लोग पाए गए हैं. इनमें किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सुपौल, ईस्ट चंपारण और वेस्ट चंपारण जैसे जिले शामिल हैं.