जब भी आप पेट्रोल पंप पर अपनी कार-बाइक लेकर फ्यूल भरवाने जाते हैं तो आपके मन में भी यही ख्याल आता होगा, ‘काश मेरा भी ऐसा बिजनेस होता, जहां से रोज मोटी कमाई होती.’लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेट्रोल पंप से एक महीने में कितनी इनकम होती है, इसमें डीलर का प्रॉफिट कितना रहता है. पेट्रोल पंप की डीलरशिप फायदे का सौदा है या नहीं. आइए जानते हैं डिटेल्स में…1 लीटर पेट्रोल पर कितनी कमाई होती हैदिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपए प्रति लीटर है. इसमें डीलर को हर लीटर पर 4.39 रुपए कमीशन मिलता है. यह कमीशन इंडियन ऑयल (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और भारत पेट्रोलियम (BPCL) तय करते हैं. पंप के खर्चे जैसे कर्मचारियों की सैलरी, बिजली और मेंटेनेंस निकालने के बाद नेट प्रॉफिट करीब 1 से 1.5 रुपए प्रति लीटर बचता हैदिल्ली में डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर है. पंप मालिक को इस पर एवरेज 3.02 रुपए प्रति लीटर कमीशन मिलता है. डीजल पर कमीशन पेट्रोल की तुलना में कम होता है, क्योंकि इसका बेस रेट और टैक्स कम है. खर्च निकालने के बाद नेट प्रॉफिट हर लीटर पर 1 से 1.5 रुपए तक रह जाता है।पेट्रोल पंप से एक महीने में कितनी कमाई होती हैमान लीजिए कोई पेट्रोल पंप रोजाना 5,000 लीटर पेट्रोल और 5,000 लीटर डीजल बेचता है. पेट्रोल पर मिलने वाला कमीशन करीब 4.39 रुपए प्रति लीटर होता है, जिससे पेट्रोल बिक्री से रोजाना 21,950 रुपए कमाई होती है. वहीं, एक डीजल पर 3.02 रुपए के हिसाब से 15,100 रुपए का कमीशन हर दिन मिलता है. कुल मिलाकर, पंप मालिक को हर दिन करीब 37,000 रुपए का कमीशन मिलता है. इसे पूरे महीने के हिसाब से देखें तो (37,000 × 30) करीब 11.10 लाख रुपए बनते हैं. हालांकि, इसमें कर्मचारियों की सैलरी और अन्य खर्चे घटाने के बाद नेट कमाई कम हो जाती है. अगर पंप पर करीब 30 कर्मचारी हैं और उनकी एवरेज सैलरी 20,000 रुपए महीने है, तो कुल 6 लाख रुपए खर्च होंगे. इससे महीने की नेट इनकम करीब 5 लाख रुपए रह जाती है.