हर बड़े नेता को दुनिया दो अलग-अलग नजरिये से देखती है. इन्हीं नेताओं में शुमार रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन पिछले सालों से देश पर राज कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि पुतिन की मां एक फैक्ट्री में मजदूर थीं. उनके दादा सोवियत संघ के महान नेता व्लादीमीर लेनिन और जोसेफ स्टालिन के यहां रसोइये का काम करते थे. पुतिन 7 अक्टूबर 1952 को रूस (तब के सोवियत संघ) के लेनिनग्राड में हुआ था. पुतिन का बचपन बेहद गरीबी और कठिनाई में बीता.पिता स्प्रिडोनोविच पुतिन को सोवियत सेना में अनिवार्य भर्ती किया गया और फिर द्वितीय विश्व युद्ध में वो शामिल हुए. उनकी मां एक फैक्ट्री में मजदूर थीं. सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान ही पुतिन ने बेहद कम उम्र में अपने दोनों भाइयों को खो दिया. अनुवादक से शादी और दो बेटियां, गर्लफ्रैंड चर्चा में पुतिन की शादी ल्यूडमिला अलेक्जेंड्रोवना शेक्रेब्नेवा से हुई थी, जो एक भाषा अनुवादक थीं. उनकी दो बेटियां मारिया और कैटरीना हैं. हालांकि पुतिन का 2014 में तलाक हो गया. मीडिया रिपोर्टों में उनकी एक गर्लफ्रैंड एलिना काबेवा के साथ लंबे समय से रिश्ता है, लेकिन उन्होंने आधिकारिक तौर पर उन्हें पत्नी या फर्स्ट लेडी का दर्जा नहीं दिया है. जिम्नास्ट काबेवा 2 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने के साथ 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुकी हैं. वो 2007 से 2014 तक प्रांतीय संसद की उप प्रमुख रहीं.