दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस की शाहदरा डिस्ट्रिक्ट की फर्श बाजार थाना टीम ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को भारतीय सेना का पैराकमांडो लेफ्टिनेंट बताकर लोगों को बेवकूफ बना रहा था. आरोपी ने एक युवती से शादी का वादा करके करीब 70,000 रुपये हड़प लिए. पुलिस ने आरोपी से फौजी वर्दी और फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किए हैं.1 सितंबर 2025 को फर्श बाजार निवासी 28 साल की युवती दामिनी ने PCR कॉल करके शिकायत दर्ज कराई कि एक शख्स खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर उससे शादी का वादा कर रहा है और पैसे ले चुका है. दामिनी नोएडा में मेडिकल स्टोर चलाती है और एक रिश्तेदार के जरिए कानपुर के रहने वाले आरोपी दीपांशु से उसकी मुलाकात हुई थी. दीपांशु अक्सर आर्मी की वर्दी पहनकर उससे मिलने आता था और खुद को पैराकमांडो लेफ्टिनेंट बताता था.