ट्रंप को जंग से प्यार और चाहिए नोबेल! ‘पेंटागन’ का नाम बदलकर कर रहे ‘डिपार्टमेंट ऑफ वॉर’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद को शांतिदूत बताते हैं, खुले मंच से खुद के मुंह से कहते हैं कि उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार चाहिए. लेकिन दूसरी तरफ अपनी ताकत की धौंस दिखाने से भी परहेज नहीं करते. अब जंग से उनके प्रेम का एक और सबूत सामने आया है. ट्रंप अमेरिका के रक्षा विभाग या पेंटागन (डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस) का नाम बदलकर युद्ध विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ वॉर) कर रहे हैं. व्हाइट हाउस ने गुरुवार, 4 सितंबर को इसकी घोषणा की. अमेरिकी नेता ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि कि नाम बदलकर इस विभाग को रीब्रांड करने से एक अधिक शक्तिशाली छवि पेश होगी.एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस के एक डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि ट्रंप एक कार्यकारी आदेश (एग्जीक्यूटिव ऑर्डर) पर साइन करेंगे जिसमें ‘युद्ध विभाग’ नाम को “सेकेंडरी टाइटल” के रूप में उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी. दरअसल अमेरिका में कानून पास करके इस विभाग का नाम रक्षा विभाग रखा गया है, इसलिए ट्रंप इसके आधिकारिक नाम को बनाए रखते हुए इसे युद्ध विभाग नाम देने जा रहे हैं और उसकी सरकार उसकी नाम का इस्तेमाल करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here