अवामी इत्तेहाद पार्टी ने बारामूला से अपने सांसद इंजीनियर राशिद द्वारा अपने वकील एडवोकेट जावेद हुब्बी के साथ हाल ही में हुई कानूनी मुलाकात के दौरान किए गए खुलासों पर गहरी चिंता और नाराजगी जताई है. इंजीनियर राशिद तिहाड़ जेल में बंद हैं. तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिनों पहले जेल नंबर 3 में बंद किन्नरों से इंजीनियर राशिद की कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद किन्नरों ने राशिद की पिटाई कर दी थी. हालांकि सूत्रों ने हत्या की प्लानिंग और बाकी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. एडवोकेट हुब्बी ने कहा कि इंजीनियर राशिद ने खुलासा किया है कि कैसे “तिहाड़ जेल अधिकारियों ने कश्मीरी कैदियों को परेशान करने के लिए नए तरीके ईजाद किए हैं, जिसमें जानबूझकर बैरकों में पुरुष किन्नरों को रखा जाता है, जिन्हें भड़काने, हमला करने और शत्रुतापूर्ण माहौल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.”