MP में बेखौफ बदमाश, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के घर रात को बोल दिया धावा और फिर…

इंदौर की बिजलपुर कॉलोनी की सन्नाटेदार गलियों में शुक्रवार की रात ऐसा मंजर था कि मानो किसी फिल्म का सस्पेंस थ्रिलर चल रहा हो. रात के 2 बजे जब पूरा इलाका नींद में डूबा था, तभी नकाबपोशों के एक गिरोह ने धावा बोल दिया. बदमाश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर में घुस गए. बताया जा रहा है कि कुल पांच बदमाश थे. बदमाशों ने सबसे पहले घर की पावर सप्लाई बंद कर दी. ताकि न कैमरे देख सकें, न कोई पड़ोसी चौंक सके. अंधेरे का परदा डालते ही उन्होंने सीधे ऑफिस का रुख किया. बदमाशों ने दराज़ें तोड़ीं, लॉकर खंगाले, पर हैरानी ये मोबाइल फोन और कीमती सामान छूआ तक नहीं. सवाल उठता है, क्या वे चोरी करने आए थे या किसी और मकसद से ?हालांकि मोहल्ले में सिर्फ पटवारी का घर ही नहीं, गिरोह ने पड़ोस में रहने वाले पंचायत सीएमओ राजकुमार ठाकुर, एमपीईबी अफसर नरेंद्र दुबे और आर्य परिवार के घरों में भी सेंधमारी की कोशिश की. खिड़कियों की जालियां काटी गईं. घुसपैठ की कोशिशें हुईं. नकाबपोश आराम से दो घंटे से ज़्यादा समय तक बेखौफ होकर इलाके में घूमते रहे. उन्हें न लोगों और न ही पुलिस का डर था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here