यात्रियों से कैश, गहनों का मांगते थे हिसाब…मुंबई में रेलवे पुलिस का वसूली रैकेट, 5 महीने में 13 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मुंबई में रेलवे पुलिस का बड़ा वसूली रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. इस नेटवर्क को तोड़कर 5 महीने में 13 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं.मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजरों से जबरन वसूली करने वाले रेलवे पुलिसवालों पर गाज गिरी है।.पिछले पांच महीनों में 13 रेलवे पुलिसकर्मी, जिनमें एक सीनियर इंस्पेक्टर भी शामिल है, को सस्पेंड किया गया है.जानकारी के मुताबिक जन से जीआरपी कमिश्नर राकेश कलसागर ने चार्ज संभाला, उसके बाद से ही कार्रवाई तेज हुई और सिर्फ उन्हीं के समय में 7 पुलिसकर्मी, जिनमें सीनियर इंस्पेक्टर भी शामिल है.कैसे चलता था वसूली का खेल?सूत्रों के मुताबिक यह रैकेट ज्यादातर लंबी दूरी की ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को निशाना बनाता था.खासकर मुंबई सेंट्रल, दादर, कुरला, बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, ठाणे, कल्याण और पनवेल जैसे बड़े स्टेशनों पर यह खेल चलता था. यात्रियों को चेकिंग पॉइंट्स पर रोककर उनके पास मौजूद नकदी या गहनों पर शक जताया जाता.फिर उन्हें प्लेटफॉर्म पर बने जीआरपी रूम में ले जाया जाता, जहां CCTV कैमरे नहीं होते. वहां यात्रियों से कहा जाता कि वे साबित करें कि पैसा या ज्वेलरी उन्हीं की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here