दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन ISIS के स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े 5 आतंकियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आतंकियों में दो आफताब और सूफियान को दिल्ली से पकड़ा गया है, जो कि मुंबई के रहने वाले हैं. वहीं तीसरा आतंकी अशहर दानिश को रांची के तबराक लॉज से गिरफ्तार किया गया, जहां 2025 से छात्र बनकर छुपा हुआ था. एक आतंकी हैदराबाद और एक मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की छापेमारी के दौरान अशहर दानिश के पास से एक पिस्टल और कई डिजिटल डिवाइस बरामद हुए हैं. मामले की जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है कि सभी गिरफ्तार आतंकी ISIS के स्लीपर मॉड्यूल सेल से जुड़े हुए हैं.इनका मकसद स्लीपर सेल में ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को जोड़ना था. दानिश और आफताब केमिकल हथियार बनाने में विशेषज्ञ बताए जा रहे हैं. उनके पास से मिले रसायनों और उपकरणों से इस बात की पुष्टि हुई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस ऑपरेशन के तहत कई राज्यों में छापेमारी की और आतंकियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में अहम कदम उठाया है. फिलहाल सभी गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को इस मॉड्यूल से जुड़े और भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.