नेपाल हिंसा: आग की लपटों में घिरा था होटल, चादर के सहारे उतरने में गिरी गाजियाबाद की महिला, दर्दनाक मौत

नेपाल में आंदोलन के साथ मची अराजकता का दर्द गाजियाबाद का एक परिवार झेल रहा है. नेपाल हिंसा में गाजियाबाद के ट्रांसपोर्टर की पत्नी की दुखद मौत हो गई है. दरअसल गाजियाबाद के ट्रांसपोर्टर रामवीर सिंह गोला और उनकी पत्नी राजेश देवी पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए काठमांडू गए थे. लेकिन नेपाल में हुए बवाल के दौरान जिस होटल में वे दोनों रुके थे, वहां उपद्रवियों ने आग लगा दी.धुएं और आग की लपटों के कारण होटल से बचकर भागने के रास्ते बंद हो गए थे. वहां पहुंचे बचाव दल ने इमारत के नीचे गद्दे बिछाए और फंसे हुए तमाम लोगों से कूदने का आग्रह किया. रामवीर और राजेश देवी ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. रामवीर तो मामूली चोटों के साथ बच गए,लेकिन उनकी पत्नी को रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं. उसे काठमांडू के एक हॉस्पिटल में उन्हे भर्ती कराया गया था, लेकिन 10 सितंबर की रात को उनकी मौत हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here