कांग्रेस ने राहुल गांधी के करीबी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा के एक बयान पर विवाद शुरू हो गया है. एक इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने नेपाल से लेकर बांग्लादेश तक की तारीफ की है. मगर साथ ही पाकिस्तान की भी जमकर तारीफ की है.सैम पित्रोदा ने कहा, “मैं पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल गया हूं और हर जगह मुझे घर जैसा लगता है. न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे अनुसार, हमारी विदेश नीति को पहले हमारे पड़ोस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. क्या हम वास्तव में अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों में काफी सुधार कर सकते हैं?… मैं पाकिस्तान गया हूं, और मुझे आपको बताना चाहिए, मुझे घर जैसा महसूस हुआ. मैं बांग्लादेश गया हूं, मैं नेपाल गया हूं, और मुझे घर जैसा महसूस होता है. मुझे ऐसा महसूस नहीं होता कि मैं किसी विदेशी देश में हूं…सैम पित्रोदा के इस बयान के बाद जाहिर है कांग्रेस के लिए मुश्किल हो सकती है. बीजेपी पहले से ही कांग्रेस के देश विरोधी बयानों को मुद्दा बताती आई है. अब इस बयान के बाद एक बार फिर से इस पर हंगामा मचना तय माना जा रहा है. सैम पित्रोदा ने भी ऐसा नहीं है कि पहली बार कांग्रेस को टेंशन दी है. इससे पहले भी वो कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं, जिस पर काफी बवाल हुआ है.