किन्नौर में बादल फटने से तबाही: खेत-बागीचे तक बहे, जान बचाने को घर छोड़कर भागे लोग

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के थाच गांव में बीती रात करीब 12:10 बजे बादल फटने से तबाही हुई है. इसके चलते गांव के पास बहने वाले 3 नालों में खतरनाक बाढ़ आ गई, जिससे खेतों और बगीचों को भारी नुकसान पहुंचा है. बाढ़ की चपेट में आकर दो गाड़ियां भी बह गईं. मस्तान की कंडे में स्थित दोगरी और गांव में बना मकान भी बाढ़ से प्रभावित हुआ. ग्रामीणों ने जान बचाने के लिए घर छोड़कर जंगलों की ओर भागना शुरू कर दिया. इस आपदा में दर्जनों लोगों के सेब के बागीचे बह गए हैं. गांव के तीन अन्य लोगों के घर भी ढहने की कगार पर हैं. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है.हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने के कारण दो राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) सहित कुल 606 सड़कें बंद हो गई. मौसम विभाग ने बताया कि इसके अलावा शिमला, कांगड़ा, पालमपुर, मुरारी देवी और सुंदरनगर में गरज के साथ बारिश हुई, जबकि ताबो और बजौरा में 33 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, एनएच-3 (अटारी-लेह मार्ग) और एनएच-503ए (अमृतसर-भोटा मार्ग) प्रभावित एनएच हैं. कुल्लू ज़िले में सबसे ज़्यादा 203 सड़कें बंद हैं तथा इसके बाद मंडी में 198 और शिमला ज़िले में 51 सड़कें बंद हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here