जियोर्जिया मेलोनी से दुनियाभर में चल रहे मौजूदा युद्धों को सुलझाने में भारत की भूमिका के बारे में पूछा गया था. मेलोनी का यह जवाब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करारा जवाब है जो हर दूसरे दिन नोबेल शांति पुरस्कार के लिए वैश्विक मंचों पर अपील करते नजर आते हैं और दुनिया के कई जंगों को रोकने का झूठा और आधारहीन दावा करते हैं. जबकि सच्चाई यह है कि उनकी तमाम कोशिशों और वादों के बावजूद रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-गाजा युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा, कोई भी शांति समझौता दूर की कौड़ी नजर आ रही है.गौरतलब है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधान मंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने इस महीने की शुरुआत में टेलीफोन पर बातचीत की थी जिसमें उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. दोनों नेता यूक्रेन में चल रही जंग के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर सहमत हुए.पीएम मोदी ने इस दिशा में हो रहे प्रयासों के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया था. दोनों नेताओं ने निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, लोगों से लोगों के संबंधों और आतंकवाद-निरोध जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी में विकास की समीक्षा की और सकारात्मक मूल्यांकन (असेस्टमें) किया. साथ ही दोनों नेताओं ने संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 के अनुरूप भारत-इटली की पार्टनरशिल को और गहरा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.पीएम मेलोनी ने इस साल 17 सितंबर को पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी थी और उनके नेतृत्व और भारत की प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की थी.