सीबीआई ने इंटरपोल चैनल्स के ज़रिए बड़ी सफलता हासिल की है. पंजाब पुलिस का वांछित आरोपी और अबू धाबी से बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकवादी परमिंदर सिंह उर्फ़ निर्मल सिंह उर्फ़ पिंडी को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाया गया है. पिंडी कुख्यात आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ़ रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी साथी है. यह आतंकी कई संगीन वारदातों में शामिल रहा है, जिनमें पेट्रोल बम हमला, हिंसक हमले और रंगदारी की घटनाएं शामिल हैं. उसका आतंक ग़ुरदासपुर और बटाला क्षेत्र में फैला हुआ था.पंजाब में बटाला पुलिस की मांग पर रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी किया गया था. इसके बाद 24 सितंबर 2024 को पंजाब पुलिस की एक चार सदस्यीय टीम, जिसमें एक सीनियर अफसर शामिल थे, अबू धाबी गई. वहां भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और यूएई अधिकारियों के सहयोग से तमाम कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई और आरोपी को सफलतापूर्वक भारत लाया गया. परमिंदर सिंह का सीधा संबंध BKI चीफ हरविंदर सिंह उर्फ़ रिंदा और हैप्पी पासिया से है. अप्रैल 2024 में अमेरिका की FBI ने हैप्पी पासिया को गिरफ्तार किया था.










