मशहूर गायक और संगीतकार ज़ुबिन गर्ग की मौत के मामले में बड़ा मोड़ आया है. ज़ुबिन के परिवार ने सिंगापुर की घटना को लेकर असम CID में औपचारिक तौर पर FIR दर्ज कराई है. परिवार ने इस पूरे मामले में गंभीर लापरवाही और साज़िश का आरोप लगाते हुए विस्तृत जांच की मांग की है.परिवार की शिकायतसूत्रों के मुताबिक, ज़ुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग, बहन पामी बार्थाकुर और उनके चाचा ने मिलकर ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है. FIR में फेस्टिवल आयोजक, ज़ुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और उन सभी लोगों का नाम शामिल है, जो सिंगापुर में मौजूद थे और पार्टी का हिस्सा बने थे. शिकायत में खासतौर पर श्यामकानु महंता और मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को नामजद किया गया हैपरिवार का कहना है कि ज़ुबिन की मौत सामान्य घटना नहीं है, बल्कि इसमें लापरवाही और संभवतः षड्यंत्र शामिल है. इसलिए हर व्यक्ति की भूमिका की गहन जांच होनी चाहिए.CID की कार्रवाई शुरूअसम CID ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू करने की पुष्टि की है. CID सूत्रों का कहना है कि परिवार की ओर से लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है और पूरी पारदर्शिता के साथ जांच की जाएगी.