राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि वह अमेरिका के बाहर बनने वाली सभी फिल्मों पर” 100 फीसदी टैरिफ लगाएंगे. ट्रंप ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि यह टैरिफ कब और कैसे लागू होगा. अगर ट्रंप अपनी धमकी पर अमल करते हैं तो यह पहली बार होगा जब वह किसी वस्तु के बजाय किसी सेवा पर टैरिफ लगाएंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, ‘हमारे मूवी मेकिंग बिजनेस को दूसरे देश उसी तरह से चुरा चुकी हैं जिस तरह से किसी बच्चे के मुंह से कैंडी छीनी जाती है. कैलिफोर्निया जिसके गर्वनर अक्षम और कमजोर हैं, उस पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है. ऐसे में पिछले काफी समय से चली आ रही इस समस्या को खत्म करने के लिए मैं उन फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाऊंगा जिन्हें अमेरिका से बाहर बनाया जाएगा.’ ट्रंप ने इस साल मई में ही इस तरह का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि विदेशों में बनने वाली फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. उनका कहना था कि अमेरिका में फिल्म इंडस्ट्री ‘बहुत तेजी से खत्म हो रहा है.