UP में ATS का बड़ा एक्शन, ‘मुजाहिदीन आर्मी’ के 4 सदस्य गिरफ्तार, बेहद खतरनाक थे मंसूबे

यूपी में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने सोमवार को मुजाहिदीन आर्मी के 4 सदस्यों को अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के बारे में बताया गया कि ये लोग मुजाहिदीन आर्मी बनाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को हटाकर शरीयत व्यवस्था कायम करने के मंसूबे के साथ काम कर रहे थे. कट्ठरपंथी पाकिस्तानी संगठनों से प्रभावित होकर भारत मे हिंसात्मक जिहाद के माध्यम से चुनी गयी लोकतांत्रिक सरकार को गिराकर हथियारों के बल पर शरिया कानून को लागू करने की योजना बना रहे थे.सुल्तानगंज, सोनभद्र, कानपुर, रामपुर से हुई गिरफ्तारीएटीएस ने बताया कि ये लोग अपने इन मंसूबों को पूरा करने के लिए ये लोग अलग-अलग स्थानों पर मीटिंग कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुल्तानपुर निवासी अकमल रजा, सोनभद्र निवासी सफील सलमानी उर्फ़ अली रज़वी, कानपुर निवासी मो. तौसीफ और रामपुर निवासी कासिम अली के रूप में हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here