अली अहमद को यूपी पुलिस प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल से शिफ्ट कर रही है. अली अहमद माफिया रहे अतीक अहमद के छोटे बेटे हैं और बीते तीन साल से नैनी जेल में बंद हैं. अली अहमद की जेल बदलने का आदेश भी जेल प्रशासन को मिल चुका है और जल्द ही एक से दो दिन में अली को झांसी जेल भेज दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक अली अहमद के जेल बदलने की वजह साफ नहीं है लेकिन चर्चा है कि नैनी जेल में अली अहमद की गतिविधियों को देखते हुए शासन ने उसकी जेल बदलने का बड़ा फैसला लिया है.आपको बता दें कि अली अहमद पर अपने ही रिश्तेदार प्रापर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है. इस मामले में फरारी काटने के बाद अली ने कोर्ट में सरेंडर किया था जिसके बाद उसे नैनी जेल भेजा गया था. प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में भी माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद को पुलिस द्वारा आरोपी बनाया गया है. अली पर आरोप है कि उसने उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जेल से ही अपने छोटे भाई असद और अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची थी. यही नहीं उमेश पाल हत्याकांड में ही अतीक के बड़े बेटे मोहम्मद उमर को भी आरोपी बनाया गया है.