धरती कांपी और तेज गड़गड़ाहट… फिलीपींस में भूकंप के वक्त रिकॉर्ड हुआ सबसे डरावना वीडियो- अबतक 26 की मौत

मंगलवार रात फिलीपींस में 6.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके झटके इतने तेज थे कि कई इमारतों में दरारें पड़ गईं. लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर भागे. कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. इस भूकंप का एक डरावना वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों में दहशत पैदा कर रहा है. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार फिलीपींस की सरकारी आपदा राहत एजेंसी ने बुधवार को कहा कि भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है, जबकि 147 अन्य घायल हो गए हैं.फिलीपींस के सेबू प्रांत में स्थित टायन के ऐतिहासिक सेंट पीटर द एपोस्टल पैरिश चर्च का कुछ हिस्सा भूकंप के कारण ढह गया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में चर्च की लाइटें और बाहरी संरचना का हिस्सा गिरते हुए दिखाई दे रहा है. एएफपी के अनुसार, बन्तायन शहर के 25 वर्षीय निवासी मार्थम पैकिलन ने बताया कि भूकंप के समय वह चर्च के पास चौक पर थे.फिलीपींस के सेबू प्रांत में स्थित टायन के ऐतिहासिक सेंट पीटर द एपोस्टल पैरिश चर्च का कुछ हिस्सा भूकंप के कारण ढह गया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में चर्च की लाइटें और बाहरी संरचना का हिस्सा गिरते हुए दिखाई दे रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here