विधायक जी मंच पर माइक क्यों छीनने लगे, वीडियो हुआ वायरल तो बीजेपी एमएलए ने दी सफाई

यूपी के सुलतानपुर में एक कार्यक्रम में अजब नजारा दिखा. यहां एक बीजेपी विधायक मंच पर माइक छीनने लगे. विधायक जी के माइक छीनने की घटना का कई लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया है. विधायक अपने काम को सही ठहरा रहे हैं और माइक छीनने को अपने समाज के लिए जरूरी बता रहे हैं. सुल्तानपुर के कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के अमरेमऊ करौंदीकला में एक बौद्ध विहार है, जिसमें कल यानि विजयादशमी के अवसर पर अशोक धम्म विजय दशमी मनाई जा रही थी. इसमें बौद्ध धर्म के समर्थक लोग मौजूद थे. मंच पर कादीपुर से पूर्व विधायक रह चुके भगेलूराम और वर्तमान कादीपुर विधायक राजेश गौतम भी मौजूद थे. अचानक भाजपा विधायक राजेश गौतम उठे और वक्ता का माइक छीनने लगे. इस पर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई. वर्तमान बीजेपी विधायक का माइक छीनना और वक्ता से भिड़ जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामले पर विधायक राजेश गौतम ने सफाई दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here