यूपी में ‘सैराट’ जैसा मर्डर, शादी से नाराज दो भाइयों ने बहन-बहनोई का किया मर्डर

यूपी के सोनभद्र जिले में झूठी शान के लिए एक प्रेमी युगल की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है. इसका खुलासा सोनभद्र एसपी अभिषेक वर्मा ने किया है. प्रेमी युगल की हत्या के मामले का आरोप और कोई नहीं बल्कि लड़की का भाई है. दरअसल, 24 सितंबर को हाथीनाला थाना क्षेत्र के जंगल में एक अज्ञात युवती का शव मिला था और इसी मामले को सुलझाने का दावा एसओजी और हाथीनाला पुलिस ने किया है. इस मामले की कहानी आपको भी हैरान कर देगी. ये मशहूर फिल्म सैराट से मिलती है और बताती है कि प्यार जब समाज की बंदिशों के टकाराता है तो उसका अंजाम कितना भयानक हो सकता है. जानकारी के अनुसार हाथीनाला थाना क्षेत्र के जंगल में 24 सितंबर की सुबह ग्रामीणों ने एक युवती का शव देखा था. चेहरे पर खून, बदन पर गोली के निशान थे. तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह कहानी सिर्फ एक हत्या की नहीं, बल्कि प्यार और धोखे की साजिश होगी.सोनभद्र एसपी अभिषेक वर्मा के मुताबिक, मृत युवती और युवक दोनों बिहार के पटना के रहने वाले थे. दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और कुछ महीने पहले युवक लड़की को लेकर गुजरात भाग गया था. दोनों ने वहीं शादी भी रचाई थी, लेकिन यह रिश्ता लड़की के परिवार को मंज़ूर नहीं था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here