समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां से मुलाकात की. अखिलेश यादव और आजम खान की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कुछ लोग तो यहां तक कयास लगाने लगे हैं कि आजम शायद समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर अब बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में जाने की योजना बना रहे हैं. वहीं आजम ने इस बात का जवाब बड़े ही रणनीतिक अंदाज में दिया. अभी कोई सवारी नहीं आई’समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव से अपनी मुलाकात पर, वरिष्ठ नेता आजम खान ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘यह पूरी तरह से पारिवारिक माहौल था हालांकि परिवार मौजूद नहीं था. वह सिर्फ मुझसे मिलने आए थे. मैं अभी-अभी जेल से लौटा हूं और अस्वस्थ हूं. इसलिए यह पूरी तरह से व्यक्तिगत और मानवीय मुलाकात थी. इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए.’ जब उनसे बसपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछा गया, तो खान ने कहा, ‘अभी कोई सवारी नहीं आई है वहां से.’ अपनी भविष्य की राजनीतिक रणनीति के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए, खान ने कहा, ‘फिलहाल, मैं अपने स्वास्थ्य को ठीक करने पर ध्यान केंद्रित करूंगा और चुनाव अभी बहुत दूर हैं.’