पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर देर रात बड़ा आत्मघाती हमला हुआ. हमले के वक्त जोरदार धमाका हुआ और चारों तरफ आग फैल गई. आत्मघाती हमलावरों और पाकिस्तानी सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें 2 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. हमले के पीछे टीटीपी का हाथ बताया जा रहा है. वीडियो में हमलावर का कहना है कि हमने काबुल पर कल रात हुए हमले का बदला लिया है.हमले के समय का वीडियो भी हमलावरों ने जारी किया है. इसमें चारों तरफ आग लगी है और गोलियां चलने की आवाजें आ रही हैं. साथ ही हमलावर हमले के कारण भी बता रहा है.आपको बता दें कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने कथित तौर पर काबूल के अंदर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी TTP के ठिकानों को निशाना बनाकर कल रात हवाई हमला किया था. यह हमला उस समय हुआ, जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भारत में मौजूद हैं. शरीफ ने दी थी चेतावनीपाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सार्वजनिक रूप से अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से कहा था कि उसे पाकिस्तान और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के बीच में से किसी एक को चुनना होगा. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि इस्लामाबाद अफगानिस्तान की धरती से जारी सीमा पार हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा.