बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनसुराज पार्टी की पूरी कैंडिडेट लिस्ट देखिए

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनसुराज ने पहले चरण के लिए अबतक 116 कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. प्रशांत किशोर की मौजूदगी में पार्टी ने आज 65 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी की है. गौरतलब है कि बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को दो चरण में वोट डाले जाएंगे. 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा. वाल्मिकी नगर- द्रिग नारायण प्रसाद लोरिया- सुनील कुमार हरसिद्धि- अवधेश राम ढाका- डॉ लाल बाबू प्रसाद सुरसंड- उषा किरण रून्नीसैदपुर- विजय कुमार शाहबेनीपट्टी- मोहम्मद परवेज आलम निर्मली- राम प्रवेश कुमार यादव सिकटी- रघीब बबलू कोचाधिमान- अबु अफान फारुखी अमौर-अफरोज आलम बैंसी- मोहम्मद शहनवाज आलमप्राणपुर-कुणाल निषाद उर्फ सोनू सिंह आलमनगर- सुबोध कुमार सुमन सहरसा- किशोर कुमार सिमरी बख्तियारपुर- सुरेंद्र यादव महिषी- शमीम अख्तर दरभंगा ग्रामीण- शोहैब खान दरभंगा- आर के मिश्रा केवटी- बिल्टू सहनी मीनापुर- तेज नारायण सहनी मुजफ्फरपुर- डॉ अमित कुमार दास गोपालगंज- डॉ शशि शेखर सिन्हा भोरे- प्रीति कुमार रघुनाथपुर- राहुल कीर्ति सिंह धरौंदा- सत्येंद्र कुमार यादव मांझी- यदु वंश गिरी बनियापुर- श्रवण कुमार महतो छपरा- जय प्रकाश सिंह परसा- मुसीब महतो सोनपुर- चंदन लाल मेहता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here