कपड़े बदल रहीं छात्राओं का वीडियो बनाया तो पहुंचे सलाखों के पीछे, ABVP से जुड़े 3 आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के एक सरकारी कॉलेज में कल्चरल प्रोग्राम के लिए तैयार हो रही छात्राओं के वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने तीन स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों की उम्र 20 से 22 के बीच है. आरोपी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य बताए गए हैं. एक आरोपी के संगठन का नगर मंत्री होने का दावा किया गया है. आरोपियों की पहचान उमेश जोशी, अजय गौड़ और हिमांशु बैरागी के रूप में हुई है. ABVP ने घटना के बाद उमेश जोशी को नगर मंत्री पद से हटा दिया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के भानपुरा स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में मंगलवार को हुई थी. प्रभारी प्राचार्य की लिखित शिकायत के आधार पर उन्होंने कार्रवाई की गई है. मंदसौर के पुलिस अधीक्षक विनोद मीना ने बताया कि महाविद्यालय की प्राचार्य की लिखित शिकायत के बाद कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड तस्वीरों की जांच की गई. फुटेज में देखा जा सकता है कि चार लड़के रोशनदान से ताकझांक कर रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here