पिछले दिनों गाजा को लेकर हमास और इजरायल में जो सीजफायर लागू हुआ था, वह ऐसा लगता है कि अब खत्म हो चुका है. ताजा घटनाक्रम में इजरायल ने दक्षिणी गाजा में हवाई हमले किए हैं. उसका कहना है कि हमास के आतंकियों ने इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के सैनिकों को एक एंटी-टैंक मिसाइल और गोलियों से निशाना बनाया है. आपको बता दें कि हमास और इजरायल के बीच शुक्रवार को सीजफायर लागू हुआ था जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘एतिहासिक पल’ तक करार दे डाला था. क्या थी सीजफायर डील आईडीएफ की तरफ से कहा गया है कि दक्षिणी शहर राफा में हुआ हमला ‘सीजफायर समझौते का खुला उल्लंघन’ था. इसका कड़ा जवाब देना जरूरी था और उसने ऐसा ही किया है. वहीं हमास ने कहा है कि उसे राफा इलाके में हो रही किसी भी घटना या झड़प के बारे में पता नहीं है क्योंकि ये कब्जे वाले रेड जोन के तहत आते हैंगाजा युद्ध खत्म करने के मकसद से इसे लागू किया गया था. प्लान के एक हिस्से के तहत 10 अक्टूबर को इसे लागू किया गया था. गाजा पीस प्लान के पहले चरण के तहत सभी जिंदा बंधकों को रिहा कर दिया गया है. साथ ही 28 मरे हुए लोगों में से 12 के शवों को इजरायल वापस भेज दिए गए हैं. सीजफायर डील के तहत इजरायल ने भी अपनी जेलों में बंद 250 फिलिस्तीनी कैदियों और गाजा से 1,718 हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा किया है. अभी होंगे गाजा पर और हमले? रविवार को आईडीएफ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘आतंकवादियों ने राफा क्षेत्र (दक्षिणी गाजा) में आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने के लिए काम कर रही आईडीएफ टुकड़ियों पर एंटी-टैंक मिसाइल और गोलियां दागीं.’ इसके जवाब में, आईडीएफ ने उस क्षेत्र में हमले शुरू कर दिए हैं ताकि खतरे को खत्म किया जा सके और सुरंगों के शाफ्ट और आतंकवादी गतिविधियों के लिए