महाराष्ट्र एटीएस ने पुणे के कोंडवा इलाके से ‘अनलॉफुल एक्टिविटीज़ प्रिवेंशन एक्ट, 1967’ (UAPA) के तहत जुबेर हंगरकर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, एटीएस ने कुछ दिन पहले यहां बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संदिग्ध सामान और डॉक्यूमेंट्स जब्त किए गए थे. एटीएस सूत्रों ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी के अल कायदा से संबंध हैं. जुबैर के लिंक अल-कायदा से जुड़े होने की बात सामने आई है. आतंकवाद और टेरर नेटवर्क के खिलाफ छिड़े अभियान में ये ऑपरेशन बेहद अहम माना जा रहा है.जुबैर हंगरकर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल!पिछले महीने से पुणे एटीएस की निगरानी में रहे जुबैर हंगरकर को गिरफ्तारी के तुरंत बाद अदालत में पेश किया गया. विशेष यूएपीए अदालत ने उसे 4 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर के कोंढवा इलाके से गिरफ्तार किए गए आरोपी पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अदालत को बताया कि जुबैर हंगरकर कथित तौर पर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल था और महाराष्ट्र तथा अन्य शहरों में आतंकी हमलों की योजना बना रहा था. पुलिस ने कहा कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर के परिसरों की तलाशी के दौरान युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री मिली.










