उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक शादी में चिकेन परोसने को लेकर बवाल हो गया. इसके बाद दूल्हा और दुल्हन पक्ष आपस में ही मारपीट करने लगे.इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. घालयों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालात ऐसे हुए कि आनन-फानन में पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस की सुरक्षा में शादी की रस्में पूरी हुईं. कहां की है यह घटनायह मामला बिजनौर के ग्राम तीवड़ी मझेड़ा के कोटरा गांव का है. यहां एक शादी हो रही थी. बारात द्वार पर पहुंची तो बाराती खाने पर टूट पड़े.चिकन फ्राई के काउंटर पर भीड़ लग गई. अचानक चिकेन फ्राई लेने की होड़ में लड़का और लड़की पक्ष के लोगों में तूं-तूं मैं-मैं होने लगी. घराती और बाराती के बीच वाद विवाद अचानक मारपीट में बदल गया. खबर है कि इस बवाल में कई लोगों को चोटें भी आई हैं. शादी के माहौल में हुए बवाल को देखकर कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मायके पर पहुंची तो देखा कि वहां मारपीट चल रही है. इसके बाद पुलिस ने हालात की नियंत्रित करने के लिए पहले झगड़ा खत्म कराया. इसके बाद पुलिस को यह डर था कि कहीं उनके जाने के बाद फिर से बवाल ना हो, इसलिए कुछ पुलिस वाले मौके पर ही रुक गए और अपनी निगरानी में शादी की रस्में पूरी करवाईं.
            









