दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो एयरलाइन कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सात महिलाओं समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरोह के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कथित तौर पर पश्चिमी दिल्ली में एक अवैध कॉल सेंटर चला रहे थे. खुद को इंडिगो सहित प्रतिष्ठित एयरलाइनों के लिए भर्तीकर्ता बताते थे और रोजगार के अवसर प्रदान करने के बहाने नौकरी चाहने वालों को धोखा देते थे. ये गिरोह अभी तक देश भर में 40 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है.दक्षिण जिले के अतिरिक्त डीसीपी सुमित झा ने कहा कि आरोपियों ने OLX और अन्य नौकरी पोर्टलों पर फर्जी विज्ञापनों के माध्यम से पीड़ितों को अपने जाल में फंसाते थे. वे एयरलाइन अधिकारियों के रूप में टेलीफोनिक इंटरव्यू आयोजित करते थे और आवेदकों से “प्रोसेसिंग फीस”, “वर्दी शुल्क” और “सेविंग एकाउंट खोलने” जैसे विभिन्न तरीकों के माध्यम से पैसे ऐंठते थे.










