बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने जबरदस्त जीत के साथ सत्ता में वापसी की है. इस चुनाव में एनडीए की पार्टियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और उससे जुड़े सभी सहयोगी दलों का स्ट्राइक रेट कमाल का रहा है. हालांकि विपक्षी महागठबंधन को इस चुनाव में बेहद करारी हार झेलनी पड़ी है और महागठबंधन के दलों का स्ट्राइक रेट बेहद खराब रहा है. हालांकि सबसे बुरी हालत जन सुराज की रही है. पार्टी का एक भी उम्मीदवार जीत नहीं दर्ज कर सका है. बिहार चुनाव परिणामों ने सभी अनुमानों को ध्वस्त कर दिया है. बिहार में एनडीए की बंपर जीत ने बता दिया है कि आज भी आम मतदाता एनडीए के साथ है और उस पर अटूट विश्वास करता है. बिहार चुनाव में एनडीए से जुड़ी हर पार्टी ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया है.










