रोहिणी आचार्य के पति कौन और क्या करते हैं, दोनों के पास कितनी है संपत्ति

रोहिणी आचार्य ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. बकौल रोहिणी बिहार के सबसे पावरफुल परिवार की बेटी को उसी के भाई तेजस्वी ने घर में ही गंदी गालियां दी और चप्पल फेंक दिया. परिवार के झगड़े के बारे में इतना खुलकर न तो कभी तेज प्रताप बोले और न ही किसी ने उनका इतना पक्ष लिया. मगर रोहिणी को चौतरफा समर्थन मिल रहा है. सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक दलों और नेताओं की तरफ से उनका समर्थन किया जा रहा है और तेजस्वी यादव से सवाल पूछे जा रहे हैं. लोग सोच रहे हैं कि जिस बेटी ने अपने पिता को अपनी किडनी तक दे दी, उसकी इस दुर्दशा पर लालू यादव क्यों खामोश हैं. इस बीच रोहिणी की संपत्ति और उनके पति के बारे में भी सभी जानना चाह रहे हैं.लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की कुल 9 संतानों में रोहिणी आचार्य दूसरी संतान हैं. रोहिणी का जन्म 1 जून 1979 को पटना में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के बाद मेडिकल क्षेत्र को चुना और जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की. वो रांची यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड सर्जरी हैं. हालांकि, डॉक्टर होने के बावजूद उन्होंने कभी प्रैक्टिस नहीं की है.रोहिणी के पास कितनी संपत्तिलोकसभा चुनाव 2024 के समय रोहिणी आचार्य सारण सीट से चुनाव लड़ी थीं. उस दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में रोहिणी आचार्य ने बताया था कि उनके और उनके पति समरेश सिंह के पास लगभग 36 करोड़ रुपये है. वहीं लोन 1 करोड़ रुपये का है. उनके पास करीब आधा किलो सोना है और साढ़े 5 किलो चांदी के अलावा 5 लाख रुपये के कीमती रत्न भी हैं. उनके पास पटना से दानापुर, मुंबई के अंधेरी और परेल सहित कई जगह रेसीडेंशियल प्रॉपर्टी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here