आंचल का आखिर गुनाह क्या था? उसने एक लड़के से प्यार किया था, उसके साथ घर बसाना चाहती थी. लेकिन उसके भाई और पिता को अपनी बेटी की इतनी सी चाहत मंजूर नहीं थी. आंचल अपने सपनों के आंचल में प्यार के वो फूल की खुशबू फैलाने के ख्वाब बुन रही थी लेकिन उसके जीवन में उसके अपने ही विलेन बनकर आ गए. आंचल के सारे सपनों को उसके अपनों ने ही कुचल दिया. क्या-क्या ख्वाब उसने देखे थे लेकिन अब वो आंसुओं के सैलाब में धुल गए.दूसरी जाति के लड़के से प्यार करने की उसे इतनी बड़ी सजा मिलेगी, आंचल ने कभी सोचा तक नहीं होगा. आंचल ने अपनी जाति से अलग सक्षम ताटे से शादी करने का फैसला किया था. पर उसके भाई और पिता को यह कतई मंजूर नहीं था. वो अपनी बेटी के फैसले के लिए तैयार नहीं थे. उन्हें आंचल का फैसला अपनी इज्जत के खिलाफ लग रहा था. आज जब दुनिया मंगल तक पहुंच चुकी है तब भी ऐसी सोच! आंचल के भाई और पिता ने उसके अपने सक्षम को बेरहमी के मार दिया. इस हॉरर किलिंग से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. क्या प्यार करने की ऐसी खौफनाक सजा मिलेगी?









