चुन्नू ठाकुर से लेकर रणंजय ओंकार तक… बिहार में 400 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट तैयार, ‘काली कमाई’ होगी जब्त

बिहार की नई सरकार अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में है. अवैध निर्माण पर बुलडोजर तो चल ही रहा है, साथ ही पुलिस ने 400 अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के लिए कोर्ट से मंजूरी मांगी है. कोर्ट से मंजूरी मिलते ही इन अपराधियों की संपत्ति जब्त होगी. दो अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का आर्डर कोर्ट से मिल गया. मुजफ्फरपुर के अपराधी चुन्नू ठाकुर की 7 करोड़ की और रणंजय ओंकार की 4 करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी.चुन्नू ठाकुर पर पर हत्या, रंगदारी, शराब तस्करी समेत अन्य गंभीर अपराध से जुड़े 43 मामले दर्ज हैं. वह उत्तर बिहार के सबसे बड़े शराब माफियाओं में से एक है. चुन्नू ठाकुर का नेटवर्क आसपास के जिलों के अलावा नेपाल तक फैला हुआ है. बिहार पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी नेपाल से की थी. फिलहाल वह भागलपुर जेल में बंद है. उसकी 7 करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी.रणंजय ओंकार पर 3 मामले दर्ज हैं. इनमें मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष हत्याकांड भी शामिल है. इस हत्याकांड में आशुतोष शाही के साथ 4 लोगों की हत्या हुई थी. वह भी भागलपुर जेल में बंद है. उसकी 4 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जाएगी. निचली अदालत ने बिहार पुलिस को इसकी मंजूरी दे दी है. अदालत के फैसले के खिलाफ दोनों अपराधी ऊपरी अदालत पहुंचे हैं. हालांकि, उच्च न्यायालय ने पुलिस की कार्रवाई पर फिलहाल कोई रोक नहीं लगाई है. मुजफ्फरपुर के SSP सुशील कुमार ने कहा कि 110 अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जाएगी. पूर्व उपमुख्यमंत्री के भाई की संपत्ति भी जब्त होगी!सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों की लिस्ट में पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के भाई रवि उर्फ पिन्नू का नाम भी शामिल है. पिन्नू पर जमीन कब्जा करने, अपहरण, रंगदारी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. बेतिया पुलिस ने उसकी संपत्ति जब्त करने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here