संसद में गूंजा इंडिगो फ्लाइट कैंसिल का मामला, सांसदों ने बढ़ते हवाई किराए पर भी जताई चिंता

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट कैंसिल होने का मसला उठाते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में इस एयरलाइंस की कई उड़ानें रद्द हुई हैं. उन्होंने कहा कि यह एक अहम और गंभीर मसला है, क्योंकि हफ्ते के आखिर में कई सांसदों को फ्लाइट पकड़नी होती है. इसके अलावा लोगों को भी जाना होता है. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में नियम 180 के तहत नोटिस देकर नागरिक उड्डयन मंत्री से इस मुद्दे पर जवाब देने की मांग की. प्रियंका ने कहा कि देश में दो बड़ी एयरलाइंस की मोनोपाली है. इसकी वजह से पैसेंजर्स को काफी दिक्कत होती है कभी भी फ्लाइंट कैंसिंल हो जाती है तो कभी एयर फेयर बढ़ जाता है.इसके जवाब में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा कि उन्होंने हवाई उड़ानें रद्द होने के मसले पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की है और उनसे कहा है कि सांसद और लोग इस बारे में उनके जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं. वहीं, संसद के नागरिक उड्ड़यन मामलों के संसदीय समिति के सदस्य मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात की है और अगले 24 घंटे में इसका सकारात्मक नतीजा दिखेगा. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी देशभर में इंडिगो की उड़ानें रद्द होने पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने इंडिगो मैनेजमेंट के साथ विस्तृत बैठकें की हैं. सूर्या ने विश्वास जताया कि यह समस्या जल्द ही हल हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here