उत्तर प्रदेश सरकार जमीन से जुड़े खसरा खतौनी,पुनरावृत्ति आदेश रजिस्ट्री निरस्तीकरण पर रोक आगे एक माह के लिए फिर बढ़ा दिया गया है जो दिनांक 06/01/2026 तक था | वह स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा पुनः रोक बढ़ा कर 06/02/2026 तक कर दिया गया है.
अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दिया गया है कि सभी विभागों के लेखपाल,तहसीलदार SIR के प्रस्तुतीकरण के होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग में अस्थाई रूप से ड्यूटी कर रहे हैं जिस कारण जमीन से जुड़े तथ्य जुटाने में कठिनाई आ रही थी इस कारण विलंबता को देखते हुए उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के धारा-98 के अधीन इस दिनांक में फिर बदल किया गया है.तब तक के लिए सभी आदेशित कार्यों में रोक लगा रहेगा.










