उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में रतनपुरी थाना पुलिस ने गौ‑कशी में लिप्त एक खतरनाक गैंग पर बड़ी कार्रवाई की है. गैंग लीडर गैंगस्टर जाहिद और उसके दो बेटे खालिद और आमिर को तो गिरफ्तार किया ही गया है, साथ ही अपराध से कमाई गई 15 करोड़ 50 लाख की संपत्ति को भी कुर्क कर दिया गया है.मुज़फ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वार्णा ने बताया कि रतनपुरी क्षेत्र का यह मामला बेहद गंभीर था. मुख्य आरोपी जाहिद और उसका बेटा खालिद लंबे समय से गौ‑कशी के मामलों में वांछित थे.
जाहिद के खिलाफ कई केसजाहिद के खिलाफ 5 मुकदमे, जबकि उसके बेटे खालिद के खिलाफ 9 केस, जिनमें गैंगस्टर एक्ट और गौ‑कशी के गंभीर मामले शामिल हैं, दर्ज पाए गए.










