यूपी के गोरखपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान का ड्राफ्ट सूची जारी हो गई है.लेकिन सूची में जो आंकड़े आए वे काफ़ी चौंकाने वाले हैं.ड्रॉप सूची में एक ही मकान नंबर में 233 लोगों का परिवार रहता है.जिसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख सहित तमाम परिवार रहते हैं.इस बारे में स्थानीय बीजेपी पार्षद ने कहा कि,सब कुछ सही होने के बावजूद सूची में भारी गड़बड़ी मिली.अब मतदाता दोबारा परेशान होंगे.उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है कि सही मतदाता सूची दें ताकि सत प्रतिशत मतदान कराया जा सके.
यूपी के गोरखपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत ड्राफ्ट सूची 6 जनवरी जारी हो चुका है.और दावे-आपत्तियां को लिए 6 जनवरी से 6 फरवरी तक नोटिफिकेशन जारी हुआ.इस बीच SIR गड़ना प्रपत्र भर कर जमा करना है.जिसमें 6.45 लाख मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से गायब है. ऐसे में महानगर के वार्ड नंबर 16 में जारी ड्राफ्ट सूची में एक ही मकान नंबर में 233 लोगों का परिवार रहता पाया गया. वार्ड नंबर में भी यही स्थिति है. और जिंदा लोगों का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब है










