हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक महिला के साथ हुए जघन्य गैंग रेप मामले में झज्जर पुलिस ने तुरंत और प्रभावी कार्रवाई करते हुए मात्र 8 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर बहादुरगढ़ डॉ. राजश्री सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.क्या है पूरा मामलापुलिस कमिश्नर के अनुसार, उत्तर प्रदेश निवासी महिला काम की तलाश में अपने फूफा के साथ बस से बहादुरगढ़ आई हुई थी. यहां 12 जनवरी 2026 की रात करीब 2:00 बजे वह श्रीराम मेट्रो स्टेशन पर उतरी. इसी दौरान पांच युवकों ने उसका पीछा किया और रात करीब 2:30 बजे दिल्ली–रोहतक रोड स्थित एक ढाबे पर ले जाकर उसके साथ गैंग रेप किया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर ने महिला थाना बहादुरगढ़, थाना शहर बहादुरगढ़ और सीआईए की विशेष टीमों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. पीड़िता का बयान दर्ज कर मामला रेप की धाराओं के तहत दर्ज किया गया. मेडिकल परीक्षण और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के साथ-साथ पीड़िता को मानसिक एवं कानूनी सहयोग भी प्रदान किया गया.










