मुंबई एयरपोर्ट पर सरोगेसी रैकेट का भंडाफोड़, बैंकॉक से लौट रहीं दो महिलाएं पकड़ी गईं

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने अवैध सरोगेसी और एग डोनेशन से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है. बैंकॉक से मुंबई पहुंची दो महिला यात्रियों की संदिग्ध गतिविधियों ने अधिकारियों का ध्यान खींचा, जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया. जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी 2026 को बैंकॉक से इंडिगो की फ्लाइट 6E-1052 से मुंबई पहुंची दो महिलाओं से इमिग्रेशन काउंटर पर रूटीन पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान दोनों महिलाएं अपनी विदेश यात्रा के मकसद को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं. शक गहराने पर उन्हें आगे की पूछताछ के लिए रोका गया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया.

तीन महिलाओं पर केस दर्जपुलिस ने मामले में तीन महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरी आरोपी फरार है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनोती सुशील बेलील (44) और सीमा विन्हज़रात (29) के रूप में हुई है. वहीं संगीता नीलेश बागुल की तलाश जारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच आगे मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here