उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मसूरी थाना क्षेत्र के झंडूपूरा गांव में बुधवार शाम एक 12 साल के मासूम बच्चे की खुली नाली में गिरकर डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा चाउमीन खाने घर से निकला था, लेकिन कुछ ही देर में यह खुशी मातम में बदल गई.चाउमीन खाने निकला, नाली में गिरा मासूमझंडूपूरा गांव निवासी जाहिद का 12 साल का बेटा आहिल बुधवार शाम करीब 4 बजे घर से चाउमीन खाने के लिए निकला था. इसी दौरान वह गांव में बनी खुली नाली में गिर गया. परिजनों का कहना है, कि कुछ समय तक बच्चे का हाथ नाली से बाहर दिखाई देता रहा, लेकिन आसपास मौजूद लोग जब तक उसे बाहर निकाल पाते, तब तक काफी देर हो चुकी थी.परिजन आनन-फानन में आहिल को लेकर हापुड़ जिले के अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद हापुड़ में ही बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. आहिल का परिवार बेहद गरीब है. परिजनों के मुताबिक वे खुले में रहने को मजबूर हैं और आज भी उनके घर चूल्हे पर खाना बनता है. हादसे के वक्त आहिल की मां के पैरों में चप्पल तक नहीं थी. परिवार ने यह भी बताया कि आहिल मानसिक रूप से अस्वस्थ था, जिस कारण उसे विशेष देखभाल की जरूरत रहती थी.परिजनों का दर्द और सरकार से सवालहादसे के बाद परिजन खुली नालियों को लेकर प्रशासन और सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि अगर नाली ढकी होती, तो आज उनका बच्चा जिंदा होता. मां मोहसिना ने बताया, आहिल शाम चार बजे चाऊमीन खाने निकला था, उसी दौरान नाली में गिर गया.










